सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रासो साहित्य ( आदिकाल ) Hindi literature


  • रासो साहित्य- " रासो " शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर विद्वानों में मतभेद है ।
  • फ्रांसीसी इतिहासकार  गार्सा- द- तासी ने रासो शब्द की व्युत्पत्ति " राजसूय " से मानी है।
  • आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने " रसायण " शब्द से मानी है ।
  • नरोत्तम स्वामी ने रासो शब्द की व्युत्पत्ति " रसिक " शब्द से मानी है।
  • आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी व चंद्रबली पांडेय ने संस्कृत के " रासक " शब्द से ही रासो शब्द की व्युत्पत्ति मानी है ।


  • प्रमुख रासो साहित्य -
  1. खुमान रासो - इसका समय 9वीं शताब्दी है कुछ विद्वान इसका समय 17वीं शताब्दी मानते हैं । इसे चित्तौड़गढ़ नरेश खुमाण के समकालीन कवि दलपत विजय द्वारा रचित माना है इसकी भाषा डिंगल है ।
  2. हम्मीर रासो - इसका समय 13वीं शताब्दी है इसके रचनाकार कवि शाड़र्गगधर है इसमें रणथंभौर के राव हमीर देव चौहान के शौर्य, अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 1301 ईसवी में रणथंभौर पर किए गए आक्रमण का वर्णन है । प्राकृत पैैैैंगलम में इसके कुछ छंद मिलते है ।
  3. बीसलदेव रासो - इसके रचनाकार कवि नरपति नाल्ह है । इसका समय कुछ विद्वानों ने 1272 विक्रम संवत माना है तो कुछ ने 1212 विक्रम संवत माना है । इसमें अजमेर के चौहान वंश के राजा बीसलदेव का विवाह मालवा के राजा भोज परमार की पुत्री राजमती से होने का उल्लेख है ।
  4. परमाल रासो - इसका रचनाकार कवि जगनिक है। इस रचना का समय 13वीं शताब्दी है । इसमें बनाफर शाखा के दो वीर आल्हहा व ऊदल के शौर्य का वर्णन है ।
  5. विजयपाल रासो -  इसकी रचना कवि नल्ह सिंह ने की है। इसमें 42 छंद है राजा विजयपाल की यात्राओं का वर्णन है ।
  6. पृथ्वीराज रासो - इसके रचनाकार कवि चंदबरदाई है इसमें 713 सर्ग है । इसको इनके पुत्र जल्हहण ने पूरा किया ।
  • आदिकाल की अन्य रचनाएं एवं कवि - 
  1. संदेश रासो - इसके रचनाकार अब्दुर्रहमान (अद्हमाण ) है इसमें ए विरहिणी की वियोग की मार्मिकता है ।
  2. प्राकृत पैंगलम - इस ग्रंथ के संकलन कर्ता लक्ष्मीधर है इसमें विद्याधर, शार्ड़गधर, जज्जल एवं बब्बर आदि कवियों की रचनाा संग्रह है ।
  3. ढोला मारू रा दूहा - यह 11वीं शताब्दी की एक महत्वपूर्ण रचना है । कवि कुशललाभ द्वारा  रचित राजस्थानी भाषा का एक प्रेमाख्यान काव्य है । इसमें ढोला नामक राजकुमार और मारवणी नामक राजकुमारी की प्रेम कथा है ।
  4. खुसरो की पहेलियां - खुसरो का वास्तविक नाम 'अबुल हसन' था । इन्होंने खालिकबारी, पहेलियां लिखी जो लोक साहित्य मेंंं बहुत प्रचलित हुई ।
  5. विद्यापति - आदिकाल के विशिष्ट कवि मैथिली कोकिल विद्यापति का जन्म बिहार के दरभंगा जिले के गांव  विसपी में हुआ। इनकी प्रमुख रचनाएं - "कीर्तिलता",  "कीर्तिपताका", "विद्यापति पदावली" है । इन को " अभिनव जयदेव " भी कहते हैं ।
R.k pidiyar

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेमाश्रयी शाखा ( सूफी काव्य ) भक्तिकाल Hindi literature

सूफी साधना के  अनुसार मनुष्य के चार विभाग है- 1. नफ्स ( इंद्रिय ) 2. अक्ल ( बुधि या माया ) 3. कल्ब ( हृदय ) 4. रुह ( आत्मा ) । सूफी साधना का प्रवेश इस देश में 12वीं सती में मोइनुद्दीन चिश्ती के समय से माना जाता है सुपर साधना के चार संप्रदाय प्रसिद्ध है। 1. चिश्ती 2.कादरी 3.सोहरावर्दी 4. नक्शबंदी । मुरला दाऊद (1379ई)  हिन्दी के प्रथम सूफी कवि है। प्रेमाश्रयी शाखा के प्रमुख कवि एवं उनकी रचनाएं - मुरला दाऊद - मुरला दाऊद की रचना " चंदायन " से सूफी काव्य परंपरा का आरंभ माना जाता है इसका रचनाकाल 1379 ईं है । चंदायन की भाषा परिष्कृत अवधी है । मुरला दाऊद हिंदी के प्रथम सूफी कवि हैं । कुतुबन - कुतुबन चिश्ती वंश के शेख बुरहान के शिष्य थे। कुतुबन ने  " मृगावती " की रचना 1503-04ईं में की थी। यह सोहरावर्दी पंंथ के थे ‌। इसमें चंदनगर के राजा गणपति के राजकुमार और कंचनपुर के राजा रूप मुरारी की कन्या मृर्गावती की प्रेम कथा का वर्णन है । मलिक मोहम्मद जायसी - (  16वीं शताब्दी )- मलिक मोहम्मद जायसी हिंदी के सूफी काव्य परंपरा के साधकों एवं कवियों के सिरमौर है । ये अमेठी के निकट

What is Ramrajya in Hindi ( रामराज्य )

रामराज्य ( Ramrajya )  -  राम राज्य की अवधारणा को लेकर विभिन्न लोगों में मतभेद है कुछ लोग रामराज्य का मतलब हिंदूू राज्य से मानते तो कुछ भगवान श्रीराम से इसका संबंध जोड़ते हैं जबकि रामराज एक विस्तृत अवधारणा है जिसके आदर्श विचार सार्वभौमिक है । अर्थात हम रामराज्य का अर्थ इस प्रकार ले सकते हैं कि जैसा राज्य भगवान श्री राम के समय था। वैसे राज्य की आधारशिला का निर्माण होना । परिभाषा ( Defination ) - रामराज्य एक ऐसी व्यवस्था का नाम है जहां हर व्यक्ति धर्म का पालन अपनी निष्ठापूर्वक करताा है यहां धर्म का अर्थ पूजा पद्धति से नहीं है बल्कि अच्छे कर्मों से है जो व्यक्ति अपने कर्मों को निष्ठापूर्वक करता है उस व्यक्ति को हम धार्मिक के सकते हैं रामराज्य एक ऐसी कल्पना है जहां हर व्यक्ति अपना जीवन आनंद के साथ बिताता है । राम राज्य के लोगों को किसी प्रकार की बीमारी नहींं होती है क्योंकि रामराज्य का वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है इस कारण लोग स्वस्थ रहतेे हैं । तथा यहां कोई व्यक्ति दीन हीन अवस्था में नहीं रहता है । नागरिकों का व्यवहार ( Behavior ) - राम राज्य में सभी लोग आपसी सद्भाव के साथ अपना जीवन