सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भक्तिकाल ( सन् 1318 से 1643 ई० तक ) Golden age of Hindi literature


  • भूमिका - भारतीय धर्म साधना में भक्ति मार्ग का अपना एक अलग ही स्थान है। भारतीय चिंतन धारा में भक्ति काल एक ऐसा काल था जिसने अपने आदर्श विचारों एवं शुद्ध आध्यात्मिक कार्यक्रमों द्वारा अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में उल्लेखित करवाया । इसी कारण भक्तिकाल को हिंदी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता हैै । भक्ति आंदोलन एक ऐसा आंदोलन था जिसमें प्रत्येक जाति, वर्ग, धर्म अर्थात् प्रत्येक वर्ग के लोगों का योगदान था । अर्थात भक्ति काल प्रत्येक जाति, वर्ग एवं धर्मों के उपज का ही परिणाम था । भक्तिकालीन साहित्य तथा उसके आध्यात्मिक विचार किसी विशेष स्थान व काल के अधीन नहीं है बल्कि वो तो सार्वभौमिक है । भारत में प्राचीन काल से ही धर्म और मोक्ष की साधना के लिए तीन मुख्य मार्ग प्रचलित रहे है -  कर्म, ज्ञान तथा भक्ति । 
  • आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने " धर्म की भावनात्मक अनुुुभूति को भक्ती कहा है । "
  • आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार -। " भक्ति आंदोलन भारतीय चिंतन धारा का स्वभाविक विकास है ।"
  • कबीर ने कहा - " भक्ति द्रविड़ ऊपजी उत्तर लाया रामानंद "
  • नयनार - जो शिव के भक्त थे ।
  • आलवार - जो विष्णुु के भक्त थे ।
  • भक्ति साहित्य की दो धाराएं है -
  1. निर्गुण काव्य - इसकी दो उपधाराएं है -
( क ) ज्ञानाश्रयी शाखा - इसे संत काव्य भी कहते हैं ।
( ख ) प्रेमाश्रयी शाखा - इसे सूफी काव्य भी कहते हैं ।
2. सगुण धारा - इस की दो उपधाराएं है - 
( क ) रामभक्ति शाखा - इसमें सामाजिक मर्यादा एवं लोकमंगल का काव्य है ।
( ख ) कृष्णभक्ति शाखा - वहीं कृष्ण भक्ति काव्य प्रधानत: लोकरंजन के पक्ष को अपने कविता का विषय बनाता है ।

  • सगुण मतवाद में विष्णु के 24 अवतारों में से अनेक की उपासना होती है जैसे - राम और कृष्ण ।
  • भक्ति के संप्रदाय - प्रमुख चार वैष्णव संप्रदाय - 
  1. श्री संप्रदाय - इसके आचार्य रामानुजाचार्य है इन्होंने विशिष्टाद्वैतवाद की स्थापना की है ।
  2. ब्राह्म संप्रदाय - इसके प्रवर्तक मध्वाचार्य थे उनका जन्म गुजरात में हुआ था ।
  3. रुद्र संप्रदाय - इस के प्रवर्तक विष्णु स्वामी थे इन्होंने ' प्रेम लक्षणा ' भक्ति ग्रहण की ।
  4. सनकादि संप्रदाय - इसके प्रवर्तक निंबार्काचार्य है ।
  5. राधावल्लभी संप्रदाय - इसके प्रवर्तक हितहरिवंश थे उनका जन्म 1502 ईसवी में  मथुरा के पास बांदगांव में हुआ था ।
R.k pidiyar



टिप्पणियाँ

  1. Having faith in God with Bhakti is only way to get salvation..
    really liked your content while reading..

    You can also visit my blog by clicking below..


    Dr. Shashi Tharoor

    जवाब देंहटाएं
  2. Nice informative blog Dude!! And This blog also help me!!you’re a great SEO expert!! And im your organic visitor so give me a chance Make Backlinks and get Google Approval On blog :)

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रासो साहित्य ( आदिकाल ) Hindi literature

रासो साहित्य- " रासो " शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर विद्वानों में मतभेद है । फ्रांसीसी इतिहासकार  गार्सा- द- तासी ने रासो शब्द की व्युत्पत्ति " राजसूय " से मानी है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने " रसायण " शब्द से मानी है । नरोत्तम स्वामी ने रासो शब्द की व्युत्पत्ति " रसिक " शब्द   से मानी है। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी व चंद्रबली पांडेय ने संस्कृत के " रासक " शब्द से ही रासो शब्द की व्युत्पत्ति मानी है । प्रमुख रासो साहित्य - खुमान रासो - इसका समय 9वीं शताब्दी है कुछ विद्वान इसका समय 17वीं शताब्दी मानते हैं । इसे चित्तौड़गढ़ नरेश खुमाण के समकालीन कवि दलपत विजय द्वारा रचित माना है इसकी भाषा डिंगल है । हम्मीर रासो - इसका समय 13वीं शताब्दी है इसके रचनाकार कवि शाड़र्गगधर है इसमें रणथंभौर के राव हमीर देव चौहान के शौर्य, अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 1301 ईसवी में रणथंभौर पर किए गए आक्रमण का वर्णन है । प्राकृत पैैैैंगलम में इसके कुछ छंद मिलते है । बीसलदेव रासो - इसके रचनाकार कवि नरपति नाल्ह है । इसका समय कुछ विद्वानों ने 1272 विक्रम स

प्रेमाश्रयी शाखा ( सूफी काव्य ) भक्तिकाल Hindi literature

सूफी साधना के  अनुसार मनुष्य के चार विभाग है- 1. नफ्स ( इंद्रिय ) 2. अक्ल ( बुधि या माया ) 3. कल्ब ( हृदय ) 4. रुह ( आत्मा ) । सूफी साधना का प्रवेश इस देश में 12वीं सती में मोइनुद्दीन चिश्ती के समय से माना जाता है सुपर साधना के चार संप्रदाय प्रसिद्ध है। 1. चिश्ती 2.कादरी 3.सोहरावर्दी 4. नक्शबंदी । मुरला दाऊद (1379ई)  हिन्दी के प्रथम सूफी कवि है। प्रेमाश्रयी शाखा के प्रमुख कवि एवं उनकी रचनाएं - मुरला दाऊद - मुरला दाऊद की रचना " चंदायन " से सूफी काव्य परंपरा का आरंभ माना जाता है इसका रचनाकाल 1379 ईं है । चंदायन की भाषा परिष्कृत अवधी है । मुरला दाऊद हिंदी के प्रथम सूफी कवि हैं । कुतुबन - कुतुबन चिश्ती वंश के शेख बुरहान के शिष्य थे। कुतुबन ने  " मृगावती " की रचना 1503-04ईं में की थी। यह सोहरावर्दी पंंथ के थे ‌। इसमें चंदनगर के राजा गणपति के राजकुमार और कंचनपुर के राजा रूप मुरारी की कन्या मृर्गावती की प्रेम कथा का वर्णन है । मलिक मोहम्मद जायसी - (  16वीं शताब्दी )- मलिक मोहम्मद जायसी हिंदी के सूफी काव्य परंपरा के साधकों एवं कवियों के सिरमौर है । ये अमेठी के निकट

What is Ramrajya in Hindi ( रामराज्य )

रामराज्य ( Ramrajya )  -  राम राज्य की अवधारणा को लेकर विभिन्न लोगों में मतभेद है कुछ लोग रामराज्य का मतलब हिंदूू राज्य से मानते तो कुछ भगवान श्रीराम से इसका संबंध जोड़ते हैं जबकि रामराज एक विस्तृत अवधारणा है जिसके आदर्श विचार सार्वभौमिक है । अर्थात हम रामराज्य का अर्थ इस प्रकार ले सकते हैं कि जैसा राज्य भगवान श्री राम के समय था। वैसे राज्य की आधारशिला का निर्माण होना । परिभाषा ( Defination ) - रामराज्य एक ऐसी व्यवस्था का नाम है जहां हर व्यक्ति धर्म का पालन अपनी निष्ठापूर्वक करताा है यहां धर्म का अर्थ पूजा पद्धति से नहीं है बल्कि अच्छे कर्मों से है जो व्यक्ति अपने कर्मों को निष्ठापूर्वक करता है उस व्यक्ति को हम धार्मिक के सकते हैं रामराज्य एक ऐसी कल्पना है जहां हर व्यक्ति अपना जीवन आनंद के साथ बिताता है । राम राज्य के लोगों को किसी प्रकार की बीमारी नहींं होती है क्योंकि रामराज्य का वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है इस कारण लोग स्वस्थ रहतेे हैं । तथा यहां कोई व्यक्ति दीन हीन अवस्था में नहीं रहता है । नागरिकों का व्यवहार ( Behavior ) - राम राज्य में सभी लोग आपसी सद्भाव के साथ अपना जीवन