सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निर्गुण काव्य ( ज्ञानाश्रयी शाखा ) भक्तिकाकल Hindi literature

  • ज्ञानाश्रयी काव्य धारा और उसके प्रमुख कवि - 
  1. नामदेव - इनका जन्म 1267 ई. को महाराष्ट्र के सतारा के नरसी वमनी गांव में हुआ था संत नामदेव छीपा दर्जी थे । संत विसोवा खेचर इनके गुरु थे ।
  2. कबीर - ( 1398ई.- 1518ई. ) काशी - इनका जन्म विधवा ब्राह्मणी के घर हुआ था । जिसने लोकापवाद के भय के कारण इन्हें लहरतारा तालाब के निकट छोड़ दिया । इनका पालन-पोषण ' नीरू-नीमा' नामक जुलाहा दंपति ने किया । कबीर की मृत्यु के बारे में कहा जाता है। कि हिंदू इनके शव को जलाना चाहते थे और मुसलमान दफनाना । इससे विवाद हुआ, किंतु पाया गया । कि कबीर का शरीर अंतर्धान हो गया है वहां कुछ फूल है उनमें से कुछ फूलों को हिंदुओं ने जलाया व कुछ को मुसलमानों ने दफनाया । उनकी पत्नी का नाम ' लोई' था इनकी संतान के रूप में पुत्र कमाल व पुत्री कमाली का उल्लेख है । रामानंद इनके दीक्षा गुरु थे । कबीर के शिष्य धर्मदास ने इनकी वाणी का संग्रह किया। जिसे " बीजक " कहा जाता है । इसके 3 भाग है - साखी,सबद, रमैनी । रमैनी व सबद गाने के पद है जो ब्रज भाषा में है तथा साखी दोहा छंद में हैं। कबीर की भाषा 'सधुक्कड़ी' है ‌। कबीर को " वाणी का डिक्टेटर " कहा जाता है ।
  3. रैदास या रविदास - इनके गुरु का नाम रामानंद था। मीरा इनकी शिष्या थी। इनकी रचनाओं का कोई व्यवस्थित संकलन नहीं है। " आदि ग्रंथ " में इनके कुछ पद मिलते हैं कुछ फुटकल पद " सतवानी " में  है।
  4. गुरु नानक देव - ( 1469 - 1531ईं. ) - इनका जन्म सन् 1469 में तलवंडी ग्राम, जिला लाहौर में हुआ था इनके पिता का नाम कालूचंद खत्री और माता का नाम तृप्ता था। इनकी पत्नी का नाम सुलक्षणी था। गुरु नानक ने सिख धर्म का प्रवर्तन किया इनकाा अधिकांश साहित्य पंजाबी में हैं, किंतु कहीं-कहीं बृजभाषा- खड़ी बोली का प्रयोग मिलता है। इनकी बानियो का संग्रह " आदि ग्रंथ" के ' महला ' नामक खंड में हैं‌। 
  5. दादू दयाल - ( 1544 - 1603 ईं ) - दादू पंथ के प्रवर्तक दादू दयाल का जन्म गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद नगर में हुआ  था इनकी मृत्यु राजस्थान के जयपुर के निकट नराणा गांव में हुई । जहां इनके अनुयायियों का प्रधान मठ ' दादू द्वारा ' विराजमान हैं । दादू को " परम ब्रह्म संप्रदाय " का प्रवर्तक माना जाता है बाद में इसे दादू पंथ के नाम से संबोधित किया गया । प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी और क्षिति मोहन सेन के अनुसार दादूू मुस्लमान थे और उनका नाम 'दाऊद' था। कहते हैं कि दादू बालक रूप में साबरमती नदी में बहतेे हुए लोदीराम नामक ब्राह्मण को मिले थे । दादूू की रचनाओं का संग्रह इनके शिष्यों संतदास और जगन्नाथ दास ने " हरडेवानी " नाम से किया है उनके प्रमुख शिष्य ' रज्जब ' ने  इसमें पाई जाने वाली त्रुटियों को सुधारकर उसे " अंगवधू " नाम से प्रस्तुत किया था। दादू की एक अन्य रचना " कायाबेली " हैं । इनकी रचनाओं की भाषा पश्चिमी राजस्थानी से प्रभावित हिंदी है। दादू की वाणी में ईश्वर की सर्वव्यापकता, सद्गुरु महिमा, आत्मबोध व संसार की अनित्यता का निरूपण हुआ है ।
  6. सुंदर दास - ( 1596 - 1689ई. ) - इनका जन्म जयपुर राज्य की प्राचीन राजधानी धौसा नामक स्थान पर हुआ । सुंदर दास 6 वर्ष की आयु में दादू के शिष्य को गए थे। निर्गुण संत कवियों में सुंदर दास सर्वाधिक शास्त्रज्ञ एवं सुशिक्षित थे। यह अपने नाम के अनुरूप अत्यंत सुंदर थे। इनकेे ग्रंथों की संख्या 42 है । जिनमें सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना " सुंदर विलास " है।
  7. मलूकदास - ( 1574 - 1682 ) - इनका जन्म इलाहाबाद के कड़ा नामक गांव में हुआ । इनके पिता का नाम सुंदर दास खत्री था 106 वर्ष की आयु में इनकी मृत्यु हुई । निर्गुण मत के प्रसिद्ध संत की गदिया कड़ा, जयपुर, गुजरात, मुल्तान, पटना, नेपाल और काबुल तक कायम हुई । कुछ इन्हें कील का शिष्य मानते हैं और कुछ द्रविड़ विट्ठल को इनका गुरू बताते हैं । किंतु मलूक दास ने सुख सागर में गुरु देवनाथ के पुत्र पुरुषोत्तम का गुरु रूप में स्मरण किया है । इन्होंने अवधी और बृजभाषा में काव्य रचना की । प्रमुख रचनाएं - रतनखान ,ज्ञान बोध । अन्य - सुख सागर, बृज लीला, ध्रुव चरित्र, भक्ति विवेक, ज्ञानपरोधि, राम अवतार लीला आदि । आलसियों का यह मूल मंत्र - " अजगर करै न चाकरी, पंछी करै न काम । दास मलूका कह गए, सबके दाता राम ।।
  8. रज्जब - ( 17 वीं शताब्दी ) - यह दादू के शिष्य थे राजस्थान के थे प्रेम रस को रज्जब ने अपने प्रतिभा में विशेष स्थान दिया है - " सबसे निर्मल प्रेम रस, पल पल पोषै प्राण । जन रज्जब छाक्या रहै , साधु संत सुजान ।।
  • अन्य कवि - अक्षर अनन्य,जंभनाथ, सिंगाजी, हरिदास निरंजनी, कबीर के पुत्र कमाल और शिष्य धर्मदास आदि ।
  • R.k pidiyar


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रासो साहित्य ( आदिकाल ) Hindi literature

रासो साहित्य- " रासो " शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर विद्वानों में मतभेद है । फ्रांसीसी इतिहासकार  गार्सा- द- तासी ने रासो शब्द की व्युत्पत्ति " राजसूय " से मानी है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने " रसायण " शब्द से मानी है । नरोत्तम स्वामी ने रासो शब्द की व्युत्पत्ति " रसिक " शब्द   से मानी है। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी व चंद्रबली पांडेय ने संस्कृत के " रासक " शब्द से ही रासो शब्द की व्युत्पत्ति मानी है । प्रमुख रासो साहित्य - खुमान रासो - इसका समय 9वीं शताब्दी है कुछ विद्वान इसका समय 17वीं शताब्दी मानते हैं । इसे चित्तौड़गढ़ नरेश खुमाण के समकालीन कवि दलपत विजय द्वारा रचित माना है इसकी भाषा डिंगल है । हम्मीर रासो - इसका समय 13वीं शताब्दी है इसके रचनाकार कवि शाड़र्गगधर है इसमें रणथंभौर के राव हमीर देव चौहान के शौर्य, अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 1301 ईसवी में रणथंभौर पर किए गए आक्रमण का वर्णन है । प्राकृत पैैैैंगलम में इसके कुछ छंद मिलते है । बीसलदेव रासो - इसके रचनाकार कवि नरपति नाल्ह है । इसका समय कुछ विद्वानों ने 1272 विक्रम स

प्रेमाश्रयी शाखा ( सूफी काव्य ) भक्तिकाल Hindi literature

सूफी साधना के  अनुसार मनुष्य के चार विभाग है- 1. नफ्स ( इंद्रिय ) 2. अक्ल ( बुधि या माया ) 3. कल्ब ( हृदय ) 4. रुह ( आत्मा ) । सूफी साधना का प्रवेश इस देश में 12वीं सती में मोइनुद्दीन चिश्ती के समय से माना जाता है सुपर साधना के चार संप्रदाय प्रसिद्ध है। 1. चिश्ती 2.कादरी 3.सोहरावर्दी 4. नक्शबंदी । मुरला दाऊद (1379ई)  हिन्दी के प्रथम सूफी कवि है। प्रेमाश्रयी शाखा के प्रमुख कवि एवं उनकी रचनाएं - मुरला दाऊद - मुरला दाऊद की रचना " चंदायन " से सूफी काव्य परंपरा का आरंभ माना जाता है इसका रचनाकाल 1379 ईं है । चंदायन की भाषा परिष्कृत अवधी है । मुरला दाऊद हिंदी के प्रथम सूफी कवि हैं । कुतुबन - कुतुबन चिश्ती वंश के शेख बुरहान के शिष्य थे। कुतुबन ने  " मृगावती " की रचना 1503-04ईं में की थी। यह सोहरावर्दी पंंथ के थे ‌। इसमें चंदनगर के राजा गणपति के राजकुमार और कंचनपुर के राजा रूप मुरारी की कन्या मृर्गावती की प्रेम कथा का वर्णन है । मलिक मोहम्मद जायसी - (  16वीं शताब्दी )- मलिक मोहम्मद जायसी हिंदी के सूफी काव्य परंपरा के साधकों एवं कवियों के सिरमौर है । ये अमेठी के निकट

What is Ramrajya in Hindi ( रामराज्य )

रामराज्य ( Ramrajya )  -  राम राज्य की अवधारणा को लेकर विभिन्न लोगों में मतभेद है कुछ लोग रामराज्य का मतलब हिंदूू राज्य से मानते तो कुछ भगवान श्रीराम से इसका संबंध जोड़ते हैं जबकि रामराज एक विस्तृत अवधारणा है जिसके आदर्श विचार सार्वभौमिक है । अर्थात हम रामराज्य का अर्थ इस प्रकार ले सकते हैं कि जैसा राज्य भगवान श्री राम के समय था। वैसे राज्य की आधारशिला का निर्माण होना । परिभाषा ( Defination ) - रामराज्य एक ऐसी व्यवस्था का नाम है जहां हर व्यक्ति धर्म का पालन अपनी निष्ठापूर्वक करताा है यहां धर्म का अर्थ पूजा पद्धति से नहीं है बल्कि अच्छे कर्मों से है जो व्यक्ति अपने कर्मों को निष्ठापूर्वक करता है उस व्यक्ति को हम धार्मिक के सकते हैं रामराज्य एक ऐसी कल्पना है जहां हर व्यक्ति अपना जीवन आनंद के साथ बिताता है । राम राज्य के लोगों को किसी प्रकार की बीमारी नहींं होती है क्योंकि रामराज्य का वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है इस कारण लोग स्वस्थ रहतेे हैं । तथा यहां कोई व्यक्ति दीन हीन अवस्था में नहीं रहता है । नागरिकों का व्यवहार ( Behavior ) - राम राज्य में सभी लोग आपसी सद्भाव के साथ अपना जीवन